PAN-Aadhaar Linking: 31 December के बाद नहीं कर पाएंगे PAN Card का इस्तेमाल, आज है आखिरी मौका, जल्दी आधार से करें लिंक

PAN-Aadhaar Linking Deadline 31 December सरकार की तरफ से बता दी गई थी और आज साल का आखिरी दिन है और आधार से पैन को लिंक करने का भी आखिरी मौका है, अगर आपका पैन कार्ड आधार से लिंक नहीं है तो आपको भी इसका नुकसान उठाना पड़ सकता है। इसलिए जल्दी अपने पैन कार्ड को आज ही आधार से लिंक करें और सभी सुविधाओं का लाभ लें।

सरकार इस चीज को पहले से ही साफ कर चुकी है कि 31 दिसंबर के बाद किसी तरह की अतिरिक्त छूट नहीं दी जाएगी। ऐसे में जिन लोगों ने अब तक PAN-Aadhaar Link नहीं कराया है, उनके लिए यह आखिरी मौका माना जा रहा है। इसके बाद शायद उन्हें पेनल्टी देनी पड़े या फिर भारी शुल्क के साथ पैन को आधार से लिंक करने का आप्शन मिले। इस बारे में सरकार की तरफ से अभी कोई घोषणा नहीं हुई है।

PAN-Aadhaar Linking क्यों जरुरी की गई है सरकार द्वारा

पैन कार्ड और आधार कार्ड को लिंक करने का सरकार का मुख्य उद्देश्य यही है की टैक्स के अंदर पारदर्शिता बनाए रखे, इसे और ज्यादा मजबूत किया जा सके।

  • एक व्यक्ति के नाम पर सिर्फ एक ही पैन कार्ड बना हो।
  • टैक्स चोरी और फर्जी पहचान पर रोक लग सके।
  • डिजिटल और ऑटोमेटेड टैक्स सिस्टम को बेहतर बनाया जा सके।

पिछले कुछ वर्षों में लोगों की समस्याओं को देखते हुए सरकार ने कई बार इसकी डेडलाइन बढ़ाई है। साल 2025 में भी कुछ सीमित मामलों में राहत दी गई, खासकर उन लोगों को जिनका पैन आधार एनरोलमेंट आईडी से पहले बना था। लेकिन अब सरकार ने साफ संकेत दे दिया है कि 31 दिसंबर PAN Aadhaar Link Last Date होगी।

PAN-Aadhaar Link किन लोगों को करना जरुरी है

पैन कार्ड और आधार कार्ड को लिंक करना लगभग सभी लोगों को करना जरुरी है क्यूंकि यह भारत सरकार का कानून है और यह सभी नागरिकों के लिए समान है।

  • नौकरीपेशा व्यक्ति
  • खुद का बिजनेस या प्रोफेशन करने वाले
  • इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) भरने वाले
  • म्यूचुअल फंड, शेयर बाजार या अन्य निवेश करने वाले
  • बैंक अकाउंट खोलने या लोन लेने वाले लोग

हालांकि कुछ विशेष श्रेणियां जैसे एनआरआई (NRI), बहुत अधिक उम्र के कुछ लोग या कानून द्वारा छूट प्राप्त कैटेगरी इस नियम से बाहर हो सकती हैं, लेकिन अधिकांश टैक्सपेयर्स के लिए यह नियम अनिवार्य कर दिया गया है

PAN – Aadhaar Link 31 December तक नहीं किया तो क्या नुकसान हो सकता है?

PAN – Aadhaar Last Date 31 December 2025 है अगर इस तारीख तक आपने अपना पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक नहीं किया तो जो सुविधा आप पैन कार्ड के माध्यम से ले रहे थे वो अब आप नहीं ले पाएंगे। इसके लिंक ना होने से आपको निम्नलिखत परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है-

  • आप सही तरीके से अपनी इनकम टैक्स रिटर्न फाइल नहीं भर पाएंगे।
  • अगर आपका रिफंड बनता है, तो वह रुक सकता है।
  • ब्याज, डिविडेंड या अन्य इनकम पर ज्यादा TDS देना पड़ सकता है।
  • नया बैंक अकाउंट खोलना या KYC पूरा करना मुश्किल हो जाएगा।
  • म्यूचुअल फंड में निवेश, शेयर खरीद-फरोख्त या डीमैट अकाउंट से जुड़े काम रुक सकते हैं।
  • लोन, क्रेडिट कार्ड या अन्य फाइनेंशियल सेवाओं में परेशानी आ सकती है।
  • सीनियर सिटीजन द्वारा दिए जाने वाले Form 15G / 15H का फायदा भी बंद हो सकता है।

कहने का मतलब है अब तक जिन कामों में पैन कार्ड का इस्तेमाल हो रहा था वो अब आप नहीं कर पाएंगे। इसलिए आपको अपना कार्ड लिंक करना जरुरी है।

PAN Aadhaar Link Status कैसे चेक करें?

अगर आपको पता नहीं है की आपका पैन कार्ड आधार से लिंक हैं या नहीं और आप pan aadhaar link status चेक करना चाहते हैं तो आप eportal.incometax.gov.in पर जाकर आपना आधार और पैन कार्ड का लिंकिंग स्टेटस चेक कर सकते हैं।

इस पोर्टल को ओपन करने के बाद आपके सामने पहले कॉलम में पैन कार्ड के नंबर फिल करने का आप्शन आयगा और दूसरे कॉलम में आधार कार्ड नंबर फिल करने का आप्शन मिलेगा। इसके बाद नीचे View Linking Aadhaar Status वाले आप्शन पर क्लिक करना है। अगर आपका आधार लिंक है तो (Your PAN EAXXXXXX3A is already linked to given Aadhaar 30XXXXXXXX81) कुछ ऐसा मेसेज आ जायेगा, और अगर आपका आधार पैन से लिंक नहीं है तो नोट लिंक का मैसेज आ जाएगा।

अगर आपका पैन कार्ड लिंक नहीं है आधार कार्ड से तो आज ही अपने नजदीकी ई-मित्रा पर जाकर अपना पैन और आधार कार्ड को लिंक करवा लें। क्यूंकि आज लास्ट डेट है और इसके बाद शायद आपको भारी नुकसान उठाना पड़े, इसलिए जल्दी से इसे लिंक करवाएं।

और अगर आपका अभी तक पैन कार्ड ही नहीं बना है तो आप हमारी ये पोस्ट Apply Online Pan Card Using Aadhaar को पढ़ कर अपना पैन कार्ड सिर्फ पाँच मिनट में अप्लाई कर सकते हैं। उम्मीद है आपको आज की हमारी ये पोस्ट PAN – Aadhaar Linking पसंद आई होगी, इस ब्लॉग पर ऐसी हो उपयोगी जानकारियां आपके साथ शेयर की जाती है।

About The Author

Leave a Comment